News@11: देशभर में Sammed Shikharji को पर्यटन स्थल घोषित के विरोध में Jain समाज का विरोध जारी
Jan 06, 2023, 13:41 PM IST
सम्मेद शिखर को झारखंड सरकार द्वारा पर्यटन स्थल घोषित करने के विरोध में देशभर में जैन समाज का प्रदर्शन जारी है। कहीं लोग मौन रहकर विरोध जता रहे हैं तो कई लोग अनशन पर बैठे हैं। इस मामले में अनशन पर बैठे एक जैन संत ने अपने प्राण भी त्याग दिए हैं।