News@11: LAC पर त्रिशूल और वज्र भारतीय सेना के नए हथियार, चीनी सैनिकों को अब लगेगा `करंट`
Dec 15, 2022, 13:18 PM IST
LAC पर चीनी सैनिकों की तरफ से होने वाली पत्थरबाजी से निपटने के लिए भारतीय सैनिकों के पास नए हथियार आ गए हैं. चीनी सैनिकों से घुसपैठ से निपटने के लिए अब भारतीय सेना में त्रिशूल, वज्र और खास तरीके के स्टिक शामिल किए जा रहे हैं जिनसे चीनी सैनिकों को लगेगा करंट.