Mudra Port में मिली Drugs का Terror Funding Connection! NIA ने दाखिल की Supplementary Chargesheet
Feb 21, 2023, 12:58 PM IST
मुद्रा पोर्ट में मिली ड्रग्स का टेरर फंडिंग कनेक्शन सामने आया है। सितंबर 2021 में गुजरात के मुद्रा पोर्ट से भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद की गई थी। इस मामले में NIA ने कबीर तलवार समेत 22 आरोपियों के खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की है।