NIA RAID: गैंगस्टर टेरर फंडिंग केस में बड़ी कार्रवाई, 72 ठिकानों पर NIA की छापेमारी | Hindi News
Feb 21, 2023, 13:37 PM IST
गैंगस्टर टेरर फंडिंग के मामले में NIA की टीम एक्शन में आ गई है और देशभर में 70 से ज्यादा जगहों पर NIA की रेड चल रही है. पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, यूपी, गुजरात, एमपी में NIA की छापेमारी चल रही है. अकेले पंजाब में 30 ठिकानों पर रेड जारी है.