NIA Raids In India: Gangster, Terror Funding को लेकर बड़ी छापेमारी, जानें कहां-कहां हुई रेड
Feb 21, 2023, 10:09 AM IST
NIA ने भारत में गैंगस्टर और टेरर फंडिंग को लेकर बड़ी छापेमारी की है। अब तक देशभर में 72 जगहों पर रेड की गई है। पंजाब में 30 जगहों पर रेड की गई है और आजमगढ़ के 7 लोगों की NIA को तलाश है। इस रिपोर्ट में जानें कहां-कहां NIA ने छापेमारी की है।