NIA Raid: देशभर में 70+ जगहों पर एनआईए ने की छापेमारी, Gangsters और उनके Syndicate के खिलाफ रेड
Feb 21, 2023, 08:55 AM IST
देशभर में 70 से ज़्यादा ठिकानों पर एनआईए ने बड़ी छापेमारी की है। गैंगस्टर्स और उनके सिंडिकेट के खिलाफ रेड की गई है। ये छापेमारी पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, यूपी समेत कई इलाकों में की गई है। इस रिपोर्ट में विस्तार से जानें NIA ने कहां-कहां की रेड।