Nikki Murder Case: साहिल-निक्की की 2020 में हो चुकी थी शादी, पूछताछ में साहिल में उगले बड़े राज !
Feb 18, 2023, 13:33 PM IST
दिल्ली के निक्की यादव मर्डर केस में पुलिस ने आरोपी साहिल गहलोत के पिता सहित 5 लोगों को अरेस्ट किया है। सभी पर आरोपी की मदद करने का आरोप लगा है। पुलिस का कहना है कि साहिल के पिता समेत बाकियों को भी पता था की साहिल ने निक्की का खून कर दिया है.