धर्मांतरण पर मेरठ में `महाभारत`, तीन महिलाएं गिरफ्तार
Oct 29, 2022, 19:32 PM IST
मेरठ में ब्रह्मपुरी के मंगतपुरम में 400 हिंदुओं को ईसाई बनाने के रैकेट से पुलिस ने तीन महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है। महिला थाना प्रभारी तीनों से पूछताछ कर रही है। अभी तक उक्त महिलाओं ने दिल्ली के रहने वाले महेश पास्टर के मोबाइल नंबर और निवास की जानकारी नहीं दी है।