नीता अंबानी ने Reliance Township के सदस्यों को बताया `लड़के वाले`, दिल से किया शुक्रिया
अनंत-राधिका की प्री वेडिंग सेलिब्रेशन के बाद अंबानी फैमिली ने Reliance Township के सदस्यों और उनके परिवार के लोगों के लिए डिनर का आयोजन किया. इस दौरान नीता अंबानी ने सभी सदस्यों को दिल से आभार देते हुए कहा कि आप सब लड़के वाले हैं....देखिए वीडियो.