Nitish Kumar Politics: बिहार की राजनीति में क्यों होता है `पलटू राम` शब्द का इस्तेमाल
Aug 10, 2022, 15:54 PM IST
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बिहार में ‘पलटू राम’ कहा जाता है. दरअसल नीतीश कुमार के बार-बार अपना राजनीतिक पाला बदलने की वजह से उन्हें 'पलटू राम' की उपाधि मिली है. यह पहला मौका नहीं है जब नीतीश पलटे हैं. इससे पहले भी 2013 में नरेंद्र मोदी को PM उम्मीदवार बनाने के खिलाफ नीतीश ने NDA से 17 साल पुराना गठबंधन तोड़ दिया था. 2015 में उन्होंने लालू यादव के साथ गठबंधन किया था पर ये सरकार 20 महीने ही चल पाई थी.