मोदी के सामने नीतीश ने `पति-पत्नी` के जंगलराज को कराया याद, उधर तेजस्वी ने दिया करारा जवाब
बिहार की सियासत में उलटफेर जारी है. कब क्या देखने मिल जाए यह कोई नहीं जानता. एक जमाने में सीएम नीतीश पीएम मोदी को कोसा करते थे लेकिन अब जज्बत बदल गए हैं, हालात बदल गए हैं और उसी के साथ उनके बोल भी बदल गए हैं. हाल ही में बिहार के नवादा में प्रधानमंत्री पहुंचें मगर उनके पहले नीतीश कुमार ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा लालू और राबड़ी यादव के राज में जंगलराज था और तब कोई काम नहीं होता थी. वहीं उधर तेजस्वी यादव ने नीतीश को करारा जवाब देते हुए कहा- एक वक्त पर सीएम कहा करते थे कि मर जाएंगे लेकिन बीजेपी नहीं जाएंगे. देखें वीडियो...