Nitish Kumar Resigned: नीतीश कुमार ने क्यों दिया इस्तीफा? खुद बताया- महागठबंधन के साथ क्या थी समस्या
Nitish Kumar Resigned: बिहार के निवर्तमान सीएम और जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार का कहना है, "आज मैंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है और मैंने राज्यपाल से राज्य में सरकार को भंग करने के लिए भी कहा है. यह स्थिति इसलिए आई क्योंकि सब कुछ ठीक नहीं था...मैं सभी से विचार प्राप्त कर रहा था. मैंने उन सभी की बात सुनी. आज, सरकार भंग कर दी गई है.