नीतीश कुमार का कांग्रेस पर बड़ा हमला-कांग्रेस 5 राज्यों के चुनावों में व्यस्त है
Nov 02, 2023, 16:51 PM IST
Lok Sabha Chunav 2024:लोकसभा चुनाव में बीजेपी को टक्कर देने के लिए बनाए गए
इंडिया गठबंधन में दरार पड़ गई है..बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने इंडिया गठबंधन की मुख्य पार्टी कांग्रेस पर निशाना साधा है..उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन में कोई काम नहीं हो पा रहा है, कांग्रेस 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनानों में व्यस्त है..नीतीश ने कहा कि सब मिलकर कांग्रेस पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए कोशिश कर रहे हैं, लेकिन ऐसा नहीं लगता कि कोई किसी की परवाह है। इससे पहले खबर आई यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने यूपी की 80 सीटों में से 65 सीटों पर चुनाव लड़ने की ठान ली है..उन्होंने कहा कि अगर
प्रदेश में इंडिया गठबंधन बनता है तो सपा लोकसभा चुनाव 2024 में कुल 80 सीटों में से 65 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और 15 सीटें गठबंधन सहयोगियों के लिए छोड़ देगी.