Noida Grand Omaxe Demolition: त्यागी की सोसायटी में बुलडोजर RETURNS!
Sep 30, 2022, 19:05 PM IST
नोएडा की ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में अवैध निर्माण पर एक बार फिर से बुलडोजर चला है. निचली मंजिल पर जो अवैध निर्माण किया गया था उसको बुलडोजर की सहायता से हटाया गया है. हालांकि स्थानीय लोगों ने इस दौरान विरोध भी किया है.