Indian Army: नॉर्दन कमांडर का बड़ा बयान, POK पर `एक्शन` के लिए `सेना` तैयार
Nov 22, 2022, 21:10 PM IST
नॉर्दन कमाड़ के कमांडर ने POK पर बड़ा बयान दिया है. ले.जन उपेंद्र द्विवेदी ने अपने बयान में कहा है कि भारतीय सेना 'पाक अधिकृत कश्मीर' (POK) में ऑपरेशन करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. जम्मू कश्मीर के इलाकों में हाल ही के दिनों में कई घुसपैठ हुई हैं.