आत्मरक्षा के लिए `नूपुर शर्मा` को मिला हथियार रखने का लाइसेंस
Jan 12, 2023, 17:16 PM IST
बीजेपी से निष्काषित महिला नेता नूपुर शर्मा को आत्मरक्षा के लिए हथियार रखने का लाइसेंस मिल गया है. देश-विदेश से जान से मारने की धमकी मिलने के बाद नूपुर शर्मा ने हथियार रखने के लिए लाइसेंस अप्लाई किया था.