बीवी ने किया इनकार तो अंकल ने बीच मेट्रो में थामा हॉट लड़की का हाथ! पत्नी को हुई जलन तो उसने..
Nov 18, 2022, 21:09 PM IST
वीडियो में दिख रहे एक बुजुर्ग कपल ने सोशल मीडिया यूजर्स का दिल ही जीत लिया है. आंटी ने अंकल के साथ डांस (Dance) करने से मना किया तो अंकल मेट्रो में ही खूबसूरत लड़की के साथ डांस करने लगे. आंटी को दोनों का डांस देखकर जलन होती है इसलिए आंटी भी अपने पति (Husband) को करारा जवाब देती हैं और फिर आंटी अपनी सीट से खड़े होकर एक नौजवान के साथ डांस करने लगती हैं. अपने पति को चिढ़ाने के लिए बुजुर्ग महिला (Wife) भी पीछे नहीं रहती