डल झील पर उमर अब्दुल्ला का फिल्मी अंदाज, शिकारा पर रैली निकालकर मांगे वोट; VIDEO
Omar Abdullah filmy style on dal lake: पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला का डल झील पर फिल्मी स्टाइल देखने को मिला. उमर अबदुल्ला ने शिकारा में बैठकर रैली निकाली और लोगों से अपने लिए वोट मांगे. ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. आप भी देखिए..........................................