कश्मीर में सुरक्षाबलों का `ऑपरेशन क्लीन`, घाटी में लोकल आतंकियों की संख्या घटी
Mar 19, 2023, 23:43 PM IST
कश्मीर घाटी में लोकल आतंकियों की संख्याओं में भारी गिरावट आ रही है. घाटी के नौजवान अब आतंक का साथ छोड़ रहे हैं. साल 2018 में सक्रिय लोकल आतंकियों की संख्या 109 थी.