Oscar Awards 2023: Song NATU NATU को मिला Best Original Song Award
Mar 13, 2023, 09:32 AM IST
ऑस्कर्स (Oscars) यानी द अकादेमी अवॉर्ड्स (The Academy Awards) दुनिया के सबसे बड़े फिल्म अवॉर्ड्स हैं और इस साल ये अवॉर्ड्स लॉस एंजेलेस में इस समय लाइव होस्ट किए जा रहे हैं. इस साल सभी लोगों की उम्मीदें आरआरआर (RRR) के नाटू नाटू (Naatu Natu) गाने पर टिकी हुई थीं. इस गाने ने इतिहास रच दिया है और इस साल बेस्ट सॉन्ग के लिए ऑस्कर जीत लिया है.