OTT पर आते ही हीरे सी चमक उठी इन एक्टर्स की किस्मत
Jun 24, 2022, 18:24 PM IST
एक वक्त था जब हर एक्टर का सपना होता था सिल्वर स्क्रीन पर नजर आने का लेकिन यहां बड़े नाम और चेहरों के अलावा दूसरे किरदारों को पहचान मिलने में लंबा समय लगता है. ऐसे कई कलाकार हैं जिन्होंने फिल्मों में कभी चौकीदार का रोल निभाया तो कभी साइड रोल निभाकर अपनी जगह बनाने की कोशिश की लेकिन जब उन कलाकारों ने ओटीटी की दुनिया में कदम रखा तो फिर उनकी किस्मत वाकई हीरे सी चमक उठी.