Har Ghar Tiranga: RSS ने आजाद भारत का विरोध किया था- Owaisi
Aug 04, 2022, 18:01 PM IST
तिरंगे को लेकर RSS पर ओवेसी ने निशाना साधा है. ओवैसी ने कहा RSS ने ही आजाद भारत का विरोध किया था और कहा था कि भगवा झंडा होना चाहिए. ओवैसी ने आगे कहा कि आजादी आंदोलन में RSS की भूमिका नहीं थी.