Pakistan: Imran Khan का Shehbaz और उनके भाई Nawaz Sharif पर बड़ा आरोप, `देश को लूट रहे शरीफ ब्रदर्स`
Dec 11, 2022, 15:00 PM IST
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान सरकार गिरने के बाद से ही बौखलाए हुए हैं। इमरान ने एक बार फिर शहबाज़ सरकार और सेना को घेरा है। इमरान खान ने शहबाज़ शरीफ और उनके भाई नवाज़ शरीफ पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि 'देश को लूट रहे हैं शरीफ ब्रदर्स'