Pakistan`s Former Prime Minister: हमला इमरान खान पर डर गए शहबाज़?
Nov 06, 2022, 11:12 AM IST
गुरुवार को पाकिस्तान में इमरान खान पर आज़ादी मार्च के दौरान भयंकर हमला हुआ। इस हमले में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री जख्मी भी हुए। लेकिन इस हादसे के बाद शहबाज़ शरीफ इतने डरे हुए नजर आ रहे हैं कि उन्होंने इमरान के भाषण पर लगाई रोक के फैसले को एक ही घंटे में पलट दिया। इस रिपोर्ट में देखें शहबाज़ के डर के वो 3 सबूत।