यही देखना बाकी था! दीदी ने बनाए मसालेदार आलू से Parle-G के पकौड़े, देख भड़क गए लोग बोले- रहम खाओ मोहतरमा
सोशल मीडिया पर अजब-गजब तरीके के नए-नए एक्सपेरिमेंट वायरल होते रहते हैं. अब वायरल हुआ ये नया वीडियो. जिसमें महिला ने अपनी किचन में पार्ले जी बिस्किट के आलू भरकर पकौड़े तल दिए. वीडियो वायरल होने के बाद लोगों के दिल का दर्द छलका. लोगों ने वीडियो शेयर करते हुए तरह-तरह के कमेंट्स कर दिए. एक यूजर ने लिखा बस अब दुनिया खत्म. तो एक ने लिखा पार्ले जी तो छोड़ दे बहन. वीडियो देख आप भी बताइए इस नए एक्सपेरिमेंट पर आपकी क्या राय है?