Jammu: `Khelo India Winters Games` का आगाज, प्रतिभागियों ने स्कीइंग में दिखाया दम
Khelo India Winter Games: हर साल की तरह इस बार भी Jammu Kashmir के गुलमर्ग में Khelo India Winters Games का आगाज आज (21 फरवरी) को हो गया है. इसमें लगभग 20 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों से 800 से ज्यादा खिलाड़ी भाग लेंगे. खेलो इंडिया विंटर गेम्स में स्नोबोर्डिंग, अल्पाइन स्की, नॉर्डिक स्की, स्नो माउंटेनियरिंग, जैसे खेल शामिल होंगे. खेलो इंडिया विंटर गेम्स का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें आप देख सकते हैं कि प्रतिभागी स्कीइंग करते हुए नजर आ रहे हैं. देखिए वीडियो..