Pathan Film Controversy:`पठान` विवाद पर सांसद Navneet Rana का बयान, `विवादित हिस्सों को हटाना चाहिए`
Dec 16, 2022, 14:46 PM IST
फिल्म पठान को लेकर लगातार विवाद बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। बीजेपी सांसद नवनीत राणा ने फिल्म पठान को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि,' 'विवादित हिस्सों को हटाना चाहिए'. इस रिपोर्ट में विस्तार से जानें नवनीत राणा ने क्या कुछ कहा?