Patna Firing: पटना के Patel Nagar इलाके में Chain Snatchers ने की फायरिंग, 4 लोगों को मारी गोली
Feb 09, 2023, 10:46 AM IST
पटना के पटेल नगर इलाके में आधी रात को बाइक सवार चेन स्नैचर्स ने की फायरिंग। पहले बाइक सवारों ने महिला से गले की चेन खींची फिर महिला के चार स्टाफ मेंबर्स और एक बच्ची को गोली मार दी। घायल इस वक्त अस्पताल में भर्ती हैं। उनकी हालत फ़िलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है।