Congress on PM Modi: पीएम ने पूर्वजों को गाली देकर गवाएं 9 साल- पवन खेड़ा
Mar 13, 2023, 00:08 AM IST
कर्नाटक से आज पीएम ने कहा कि कांग्रेस मेरी कब्र खोदने के सपने देख रही है. वह मेरी कब्र खोदने में बिजी है. जिसके बाद कांग्रेस की ओर से पवन खेड़ा ने पलटवार करते हुए कहा कि पीएम ने पूर्वजों को गाली देकर 9 साल गवां दिए है.