पवन सिंह ने पश्चिम बंगाल में किया चुनाव लड़ने से इनकार, टीएमसी नेता बाबुल सुप्रियो का सामने आया बयान
बीजेपी ने 2 मार्च की शाम लोकसभा चुनाव के लिए 195 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की. इस लिस्ट में भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह का नाम भी शामिल था. उन्हें पश्चिम बंगाल की आसनसोल से टिकट मिला लेकिन 24 घंटे के अंदर ही उन्होंने चुनाव लड़ने से इंकार दिया. इस बीच टीएमसी नेता बाबुल सुप्रियो का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा-"मेरे पास उनके खिलाफ या एक कलाकार के रूप में कुछ भी नहीं है लेकिन विशेष रूप से एक व्यक्ति के वीडियो और फिल्मों में, बंगाली महिलाओं के बारे में आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया है. ऐसे शख्स को बीजेपी आसनसोल से मैदान में कैसे उतार सकती. देखें वीडियो...