Mehbooba Mufti Attacks BJP-EC: महबूबा मुफ्ती का EC और बीजेपी पर निशाना, `चुनाव आयोग BJP की ब्रांच`
Nov 12, 2022, 16:50 PM IST
पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ़्ती ने भारतीय जनता पार्टी और चुनाव आयोग पर बेतुका बयान दे डाला है। महबूबा का कहना है कि चुनाव आयोग बीजेपी की ब्रांच है। इस रिपोर्ट में विस्तार से सुनिए पूरा बयान।