Video: प्राण प्रतिष्ठा के पहले दिन राम मंदिर में लगी श्रद्धालुओं की भीड़, सुरक्षा तोड़ मंदिर परिसर में घुसे लोग
Ram Mandir Ayodhya: अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहले ही दिन मंदिर में श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ उमड़ पड़ी. जिसे देख यूपी पुलिस भी बेबस हो गई. जी हां, भीड़ इतनी ज्यादा थी कि सुरक्षा तोड़कर लोग मंदिर परिसर में घुस गए. धक्का-मुक्की करते हुए लोग आगे बढ़ने लगे और एक पल में ही सुरक्षा तोड़ मंदिर में घुस गए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोगों से अपील की जा रही है कि वो ऐसा न करे. मंदिर में सुबह 3 बजे से ही भीड़ बढ़ गई थी और धक्का-मुक्की हो रही थी.