Madhya Pradesh में लगे गोडसे जिंदाबाद के नारे, हिंदू महासभा के महासचिव बोले - उनका इतिहास छुपाया गया
Feb 21, 2023, 09:39 AM IST
Narmadapuram News: नर्मदापुरम के इटारसी (Itarsi) में हिंदूमहासभा (Hindu Mahasabha) के कार्यक्रम में एक बार फिर नाथूराम गोडसे जिंदाबाद (nathuram godse zindabad) के नारे लगाए गए. इस दौरान राष्ट्रीय महासचिव देवेंद्र पांडेय (Devendra Pandey) ने कहा कि सच को लोगों को छिपाया गया है. एक लाइन में किसी को हत्यारा कह देने से कोई हत्यारा नहीं हो जाता है.