हैदराबाद: तेलंगाना के `श्री भाग्य लक्ष्मी मंदिर` में `राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी` भजन गाते हुए लोगों का वीडियो हो रहा है वायरल
हैदराबाद: तेलंगाना के हैदराबाद में श्री भाग्य लक्ष्मी मंदिर, चारमीनार में भक्त राम भजन गा रहे हैं. राम मंदिर की आज 'प्राण प्रतिष्ठा' होने जा रही है ऐसे में पूरा देश उस पल के लिए उत्साहित है. जगह-जगह लोगों ने भंडारे और पूजा का आयोजन किया हुआ है, देखें ये वीडियो...