VIDEO: कन्नौज से अयोध्या के लिए रवाना हुआ इत्र रथ, देखिए
भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जगह जगह से उपहार भेजे जा रहा हैं. ऐसे में इत्र की नगरी से अयोध्या जाने के लिए एक गाड़ी को तैयार किया गया. जिसमें रामलला के लिए खास बेशकीमती इत्र को ले जाया जा रहा है, इस इत्र गाड़ी गुरुवार की सुबह राम नगरी अयोध्या के लिए रवाना किया गया. साथ ही बीजेपी नेता एवं इत्र कारोबारी पवन त्रिवेदी ने बताया है कि हम सभी कारोबारियों की ओर से राम भगवान की प्राण प्रतिष्ठा के भगवान के अभिषेक के लिए कन्नौज का मशहूर इत्र गुलाब, चंदन के साथ विभिन्न प्रकार के इत्र को रथ के माध्यम से रवाना किया है.