PFI Banned In India: केन्द्र सरकार ने PFI के Twitter Account पर भी लगाई रोक
Sep 29, 2022, 09:44 AM IST
PFI और उससे जुड़े 8 संगठनों पर 5 साल का बैन लगाने के बाद सरकार ने अब PFI के Twitter Account पर भी रोक लगा दी है. लेकिन इस बैन को लेकर सियासत भी शुरु हो गई है. विपक्ष ने सरकार के फैसले पर सवाल उठाए हैं.