PFI Kerala bandh: बंद के नाम पर `हिंसक राजनीति` क्यों ?
Sep 23, 2022, 13:21 PM IST
छापे और गिरफ्तारी के विरोध में PFI ने केरल में आज एक दिन के बंद के दौरान हिंसा की है. केरल के कई इलाकों में यह हिंसक प्रदर्शन हो रहा है. दरअसल, राष्ट्रीय जांच एजेंसी और प्रवर्तन निदेशालय ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडियाके ठिकानों और उससे जुड़े लिंक पर केरल और तमिलनाडु समेत देशभर के 12 राज्यों में छापेमारी की है.