संसद में PM Modi को घेरने आया विपक्ष, देखिए कौए ने अचानक क्या किया !
मानसून सत्र (Monsoon Session) में भाग लेने के लिए संसद पहुंचे आप सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. बीजेपी ने भी उनकी इस तस्वीर को ट्वीट कर मजे लेते हुए लिखा, "झूठ बोले कौवा काटे. आज तक सिर्फ सुना था, आज देख भी लिया कौवे ने झूठे को काटा."