Plane Crash: IAF विंग कमांडर के घर छाया मातम!
Jan 30, 2023, 19:03 PM IST
मध्य प्रदेश में फाइटर प्लेन क्रैश में जान गंवाने वाले विंग कमांडर हनुमंत राव सारथी के आवास पर मातम छाया हुआ है. तिरंगा में लिपटे हनुमंत राव सारथी के पार्थिव शरीर को वायुसेना के एक विशेष विमान से मुरैना से बेलगावी लाया गया.