VIDEO: क्या बढ़िया मेकअप किया है भाई... रैली में मोदी और योगी बनकर आए बच्चे, PM भी हुए फैन
सौम्या त्रिपाठी Thu, 16 May 2024-4:04 pm,
PM Modi आज उत्तर प्रदेश के जौनपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने वहां एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. PM मोदी की रैली में सबसे ज्यादा ध्यान दो बच्चों ने खींचा, ये बच्चे PM मोदी और यूपी के CM योगी के वेशभूषा में पहुंचे थे. इन नन्हें बीजेपी समर्थकों को देखकर पीएम मोदी भी बहुत खुश हुए. मंच से पीएम मोदी ने दोनों की तारीफ करते हुए कहा कि ये क्या बढ़िया, मोदी-योगी बना लाए हो भाई.