India Energy Week: 11 प्रदेशों में E20 Petrol की बड़ी सौगात, Modi बोले, ` Investors के लिए नया अवसर`
Feb 06, 2023, 14:07 PM IST
आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने HAL की हेलीकॉप्टर फैक्ट्री का उद्घाटन किया। इसके साथ ही उन्होंने 11 प्रदेशों में E20 Petrol की बड़ी सौगात दी। संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने इन्वेस्टर्स को लेकर बड़ी बात कही और कहा कि, 'ये सभी इन्वेस्टर्स के लिए नया अवसर लेकर आया है।'. सुनिए पूरा भाषण।