आपने ऐसा मजबूत ताला लगाया कि आज तक दोनों `शहजादे` चाबी ढूंढ रहे, अलीगढ़ में PM मोदी का तंज
PM Modi In Aligarh: पीएम मोदी ने अलीगढ़ में की गई एक रैली में राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर जमकर तंज कसा है. पीएम मोदी ने रैली में कहा है कि सपा और कांग्रेस के परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण की फैक्ट्री में ताला लगा दीजिए. आपने ऐसा मजबूत ताजा लगाया कि दोनों शहजादों को आज तक चाबी नहीं मिल रही. देखिए वीडियो.