Bihar: `बिहार की बर्बादी की सबसे बड़ी गुनहगार है RJD`, PM Modi ने विपक्षी पार्टी पर कसा तंज
PM Modi in Bihar: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिहार में गया के दौरे पर हैं. पीएम ने पब्लिक रैली को संबोधित करते हुए आरजेडी पर जमकर निशाना साधा है. पीएम मोदी ने कहा है कि RJD बिहार की बर्बादी की सबसे बड़ी गुनहगार है. बिहार में भ्रष्टाचार का दूसरा नाम RJD है. देखिए वीडियो.