`कांग्रेस के चश्मे में मुस्लिम वोट बैंक दिखता है`, पीएम मोदी ने झारखंड से बोला INDI गठबंधन पर हमला
PM MODI JHARKHAND: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी झारखंड में रैली कर रहे हैं. ऐसे में उन्होंने फिर एक बार विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला है. पीएम मोदी ने कांग्रेस के लिए कहा कि कांग्रेस के पास एक ही चश्मा है वो है मुस्लिम वोट बैंक का चश्मा. सुनिए पीएम ने आगे क्या तंज कसा.