Maharashtra: हमारा बहुत वक्त कांग्रेस के गड्डों को भरने में गया है, PM Modi का नांदेड़ में विपक्ष पर हमला
PM Modi in Nanded: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नांदेड़ में रैली कर रहे हैं ऐसे में पीएम ने जमकर राहुल गांधी और कांग्रेस पर हमला बोला. पीएम ने कहा कि हमारा बहुत सारा समय कांग्रेस के गड्डों को भरने में गया है अभी हमें महाराष्ट्र और नांदेड़ के लोगों के लिए बहुत कुछ करना है. देखिए वीडियो.