Kalki Dham: PM Modi ने किया कल्कि धाम का शिलान्यास, पूजा वेदी पर साथ बैठे दिखे आचार्य प्रमोद और सीएम योगी
Kalki Dham Sambhal: पीएम नरेन्द्र मोदी ने 19 फरवरी को कल्कि धाम का शिलान्यास किया है. पीएम मोदी के संग वीडियो में देखिए पूजा वेदी पर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ और आचार्य प्रमोद भी बैठे हैं. आपको बता दें कि कल्कि धाम 5 एकड़ में बनकर तैयार होगा और इसे बनने में पूरे 5 साल लगेंगे. इस मंदिर के निर्माण में बंसी पहाड़पुर के गुलाबी पत्थरों का इस्तेमाल होगा. कल्कि धाम मंदिर में 10 ग्रभगृह होंगे जिसमें भगवान विष्णु के 10 अवतार होंगे.