PM Modi Dubai Visit: दुबई में दुनिया ने देखा भारत का `दम`
Dec 01, 2023, 23:08 PM IST
भारत ने आज एक बार फिर दुनिया के सामने अपना दम दिखा दिया. दुबई में भारत का डंका बजा. एक साथ एक मंच पर दुनिया के 160 देश और मुद्दा सिर्फ एक जलवायु परिवर्तन. जिससे निपटने के लिए दुबई में संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन शिखर वार्ता की 28वीं बैठक चल रही है. जिसका अहम हिस्सा भारत है. जिसकी वजह है कि क्योंकि भारत दुनिया की सबसे बड़ी आबादी वाला देश है. ऐसे में सम्मेलन की शुरुआत भी प्रधानमंत्री मोदी ने की और दुनिया को बड़ा संदेश दिया.