Morbi हादसे पर रो पड़े PM Modi, अचानक क्या बोले Russia और China
Nov 01, 2022, 17:15 PM IST
मोरबी में हुए हादसे ने पूरे देश के साथ-साथ दुनिया को भी भावुक कर दिया .
माच्छू नदी पर बने केबल ब्रिज के अचानक टूट जाने से बड़ी दुर्घटना हुई और सैकड़ों लोगों की मौत हो गई. PM मोदी तक जब ये बात पहुंची तो वो भावुक हो गए. एकता दिवस समारोह में बोलते हुए PM मोदी अचानक भावुक हो गए.