`फिर वे कहेंगे तुम BJP वाले हो गए हो...` PM मोदी का रणवीर अलहाबादिया से दिखा मजकिया अंदाज
First Ever National Creators Award पीएम मोदी ने दिल्ली के भारत मंडपम में रणवीर (बीयरबाइसेप्स) को 'डिसरप्टर ऑफ द ईयर' अवॉर्ड दिया गया. जिस पर रणवीर ने पीएम मोदी से कहा कि आपके साथ पॉडकास्ट करने का मन हो रहा है जिसपर प्रधानमंत्री का मजेदार जवाब देते हुए नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. देखिए वीडियो..