जन्मदिन पर ओडिशा के आदिवासी घर की खीर खाकर इमोशनल हुए PM MODI, दिल छू लेगा वीडियो
PM Modi get emotional on 74th birthday: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपना 74 वां जन्मदिन मनाया है. ऐसे में पीएम ओडिशा के एक आदिवासी घर में पहुंचे और एक मां के हाथ की खीर खाई जिसे मंच पर बताते हुए पीएम मोदी भावुक भी हो गए. पीएम मोदी को खीर खाने के बाद अपनी मां की याद आ गई. उन्होंने कहा कि जब भी जन्मदिन पर वो मां का आशीर्वाद लेने जाते थे तो मां मुझे मुंह में गुड़ खिलाती थी. देखिए पीएम का इमोशनल वीडियो.................................................................